Advertisement Carousel

पूर्व में की गई निविदा पर पूरे निगम कालोनी की हो रही मरम्मद..महापौर कंचन जायसवाल

महापौर बंगले पर लाखो रुपये के खर्ज के आरोप का चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया..


आरोप लगाने से पहले भाजपाई स्वयं अपने गिरेबान पर झांक के देखे.. डीएमएफ में घाट कंटिंग के नाम पर करोड़ो की गडबड़ी विधानसभा में ये उठेगा पश्न.. आवास आबंटन के लिए नही दिया गया कोई आवेदन..


कोरिया चिरमिरी / नगर पालिक निगम चिरमिरी में बीते कुछ दिनों से लगातार महापौर बंगले पर बिना किसी निविदा के लाखो रुपये ख़र्च करने के आरोप पर निगम महापौर कंचन जायसवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.. उन्होंने महापौर बंगले में निवास के लिए अब तक कोई आवेदन नही दिया है. इसके साथ महापौर ने कहा है कि 9 माह पूर्व पूरे निगम कालोनी के आवास की मरम्मद के लिए निगम के मरम्मद संधारण व्यय के तहत लगभग 20 लाख का टेंडर हुआ था जिसके तहत ही यह निर्माण कार्य चल रहा है ।

महापौर कंचन ने आगे कहा कि विधानसभा व नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद अब इनके पास कोई विकल्प बचा ही नही है जिसके कारण ऐसे बेबुनियाद मुद्दों से उल जलूल हरकत अपना रहे है। महापौर कंचन ने कहा कि पूर्व के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जब जिला खनिज न्यास मद के पैसे के दुरुपयोग करते हुए घाट कटिंग के नाम पर करोड़ो रुपये बर्बाद किये उस समय भाजपा को कोई आपत्ति क्यूँ नही हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा यह सार्वजनिक तौर पर बताए कि केवल एक बंगले की मरम्मद के लिए 50 लाख रुपये ख़र्च करने का आंकड़ा कहां से आया। जब पूर्व के विधायक ग़रीब आदिवासी ग्रामीण किसानों की ज़मीन पर सत्ता के नशे में चूर होकर ज़बरन उसपर कब्ज़ा कर रहे रहे तब ये कहाँ थे.

वही मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय ने कहा कि भाजपा आरोप लगाने से पहले स्वयं अपने गिरेबान पर झांक कर देखे विधायक डॉ. विनय ने आवास आबंटन के नाम पर 50 लाख रुपये मरम्मद किये जाने की गड़बड़ी के आरोप पर करारा उत्तर देते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व ये भाजपाई ये कहा करते थे की चुनाव जीतने के बाद महापौर रायपुर में निवास करेंगी वही दूसरी तरफ़ आवास आबंटन के लिए 50 लाख के मरम्मद कार्य मे लगा कर उसका दुरुपयोग कर दिया गया. जबकि सही मायने में अभी तक महापौर ने आवास के लिए कोई आवेदन प्रस्तुत ही नही किया है जिससे आवास आबंटन का कोई सवाल ही नही उठता.उन्होंने कहा कि डीएमएफ योजना में पूर्व के विधायक ने घाट कटिंग के नाम पर जेसीबी लगाकर करोड़ो रुपये अपने चहेतों के माध्यम से किया जनता की हित का कोई ध्यान न रखते हुए सिर्फ़ अपने फायदे को देखा गया. जो कि अगामी विधानसभा में इसका प्रश्न उठेगा।

क्षेत्र जी आम जनता सारी बातों को बेखूबी समझती है ऐसे बेबुनियाद फ़र्जी मुद्दों पर भाजपा के साथ कभी खड़ी नही होगी।

error: Content is protected !!