सरगुजा / कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जारी किए गए निर्देशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अंबिकापुर के होटल ग्रैंड बसंत में रविवार को 2000 हजार लोगों के दावत की व्यवस्था की गई थी. शाम से देर रात तक पार्टी चली. इसकी शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद सोमवार की सुबह होटल संचालक केके अग्रवाल, आयोजनकर्ता कांग्रेस नेता इरफान सिद्दकी और अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अंबिकापुर कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सरकार ने लॉकडाउन व शहरों में धारा 144 लागू किया है. साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई है. इसके बाद भी अंबिकापुर के होटल ग्रैंड बसंत में 2000 लोगों की दावत बुलाई गई. इसमें शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के भी शामिल होने की खबर है. पुलिस दावत में शामिल होने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है.
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 188 और महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दावत में खाना बनाने के लिए कुक महाराष्ट्र से सरगुजा आए थे. ऐसे में इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि देश में कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ही हैं.
