नई दिल्ली / देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इस संकट की घड़ी में एक अच्छी खबर आई है, भारत ने पहले मेक इन इंडिया टेस्ट किट तैयार किया है. इस किट की मदद से कुछ ही घंटों में आपको कोरोना वायरस के जांच की रिपोर्ट उपलब्ध हो सकती है. पुणे की कंपनी माएलैब्स ने इस नए किट को तैयार किया है. खास बात ये है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस किट को मंजूरी दे दी है. जल्द लोगों को कोरोना वायरस जांच के लिए ये उपलब्ध करा दी जाएगी.
माएलैब्स के प्रमुख डॉ. गौतम वानखेड़े का कहना है कि नई कोरोना वायरस जांच किट काफी किफायती है. इसकी कीमत मात्र 1200 रुपये रखी गई है. किट की खास बात ये है कि इससे मात्र दो घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल जाती है. कंपनी का दावा है कि नया टेस्ट किट एक बार में लगभग 1000 खून सैंपल को जांच सकता है. जबकि किसी छोटे लैब में ये एक बार 200 सैंपलों की जांच कर सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल देश में कोरोना वायरस की जांच की रफ्तार बेहद कम है. फिलहाल भारत सिर्फ दस लाख लोगों में मात्र 15 लोगों की जांच हो रही है.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 536 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 69 नए केस सामने आए. अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बताते चलें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला किया है.