Advertisement Carousel

अब आप नहीं देख पाएंगे ‘कुमकुम भाग्‍य, कुंडली भाग्‍य, शो होगा बंद

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश में सब कुछ बंद है. लोगों के ऑफिस बंद हैं, काम बंद है, लोग अपने घरों में बंद हैं. लेकिन घर में बैठे लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा है उनका टीवी. लेकिन परेशान की बात ये है कि कोरोना के चलते टीवी पर आने वाले सीरियलों की शूटिंग भी बंद है. साथ ही अब पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है.

ऐसे में टीवी के कई सीरियलों पर खतरा मंडरा रहा है. इसी खतरे की जानकारी अब सामने आ रही है कि टीवी पर टीआरपी की रेस में हमेशा उछाल मारता रहने वाला एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्‍य’ और ‘कुंडली भाग्‍य’ अब बंद होने जा रहा हैं.

अभि-प्रज्ञा और करण-प्रीता की लव स्‍टोरी टीवी की सबसे चर्चित लव स्‍टोरी है. लेकिन अब ये स्‍टोरी आपको टीवी पर नजर नहीं आएगी.

दरअसल कोरोना की वजह से 19 मार्च से ही टीवी शोज की शूटिंग बंद है. वहीं मंगलवार रात को पीएम मोदी ने देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. ऐसे में अब टीवी मेकर्स के लिए शो का टेलीकास्‍ट एक बड़ी समस्‍या बन गया है. ऐसे में अब जी चैनल अपने दो अहम शोज ‘कुंडली भाग्‍य’ और ‘कुमकुम भाग्‍य’ को रिप्‍लेस कर रहा है.
error: Content is protected !!