कोरिया / शनिवार दोपहर अचानक बदले मौसम के मिजाज और तेज आंधी तूफान व बारिश के कारण कच्चे घरों में रह रहे लोगों सहित किसानों को भी नुकसान पहुँचा है, कुदरती कहर के कारण नुकसान से प्रभावित जन काफी चिंतित हैं, वहीं इस नुकसान पर भाजपा नेता शैलू शिवहरे ने बयान जारी करते हुए सरकार से मांग किया है कि क्षति का आंकलन करते हुए शीघ्र मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा है कि अचानक दोपहर मौसम का मिज़ाज बदला और देखते ही देखते आंधी, तूफान और बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि के कारण कोरिया जिले के अधिकांश गाँव के लोगों का घर एवं फसल तबाह हो गया। अंधड़ तूफान और ओले का कहर ऐसा बरपा की तबाही का मंजर भयावह दिखने लगा खपरैल एवं एसडेस्टर सीट के घरों को काफी नुकसान पहुँचा है। एक तरफ कोविड 19 का खौफ तो दुसरी तरफ कुदरत का ये खौफ़नाक मंजर जिसमे इंसान काफी भयभीत है। श्री शिवहरे ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम चल रहे हैं वहाँ के लोग जैसे तैसे मजदूरी करके अपने -अपने घरों का मरम्मत कर सकते हैं लेकिन जिन पंचायत क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य भी स्वीकृत नहीं हैं वहाँ के लिए ये आफ़त भरी स्थिति है । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण एवं मिट्टी मुरम सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए साथ ही लोगों को हुये नुकसान का आंकलन कराकर अतिशीघ्र सहायता राशि दिया जाना चाहिए ताकि बारिश के पूर्व वे अपने -अपने घरों का मरम्मत कर सकें।
नुकसान का मुआवजा शीघ्र दे सरकार – शैलेश शिवहरे
