राजनांदगांव / कोरोना संक्रमण काल में भी कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।
कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने के बाद भी देश में लगातार प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप सोमवार को धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल,डीजल रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग केन्द्र की भाजपा सरकार से रखी थी।
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि राजनंदगांव में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित है। इसके बावजूद कांग्रेसियों द्वारा बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया गया है।जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहां की पुलिस और प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है वहीं धरना प्रदर्शन में बैठे सभी लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
