Advertisement Carousel

जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी विद्दुत विभाग के दरवाजे में बैठे धरने में, विद्दुत व्यवस्था की दुरुस्त करने की मांग….

कोरिया / जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी जनपद सदस्य और ग्राम पंचायत के सरपंच बैठे बिजली विभाग के बाहर धरने पर बैठ गए है।

बताया जा रहा है कि कई ग्राम पंचायत में महीनों भर से विद्दुत व्यवस्था बंद है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने बताया कि खराब ट्रांसफॉर्मर की शिकायत दे देकर थक चुके है ग्रामीण। चार पारा, तंजीरा, बर पारा, कदम नारा, झरना पारा, बुढ़ार, कसरा, टेंगनी, जटा सेम्बर, गोल्हा घाट, सकला, जय पुर, सवाराव, कटकोना जैसे तमाम ग्रमीण क्षेत्रों में लंबे समय से विद्दुत समस्या बने रहने के कारण आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है। अगर मांगे पूरी नही होती है तो आगे उग्र आंदोलन की जाएगी।

विद्दुत विभाग के सहायक अभियंता बैकुण्ठपुर राम कुमार गोगरिया ने बताया कि आने वाले समय मे इनकी मांगे पूरी की जाएगी चुकी 30 नए ट्रांसफार्मर की मांग की गई है जिसको लाने लगाने में समय लगेगा, छोटी मोटी समस्या जल्द समाप्त कर दी जाएगी।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के साथ कमल कांत साहू, युवक कुमार सिंह, पूरन पैकरा, दीप कुमार पुहुप, सोनी राजवाड़े, संजय पैकरा, चन्द्र शेखर अवस्थी, दिनेश कुमार, पारस नाथ राजवाड़े, रोहित कोरी, मकबूल खान, सुख साय, फूल कुँवर, उर्मिला, ललकि, फूल कली, धन कुँवर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!