27 अगस्त की तारीख में न केवल गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना हुई बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुईं है. सनातन धर्म में वेद, पुराण, गीता, इस्लाम में कुरान, इसाइयों में बाइबिल और सिख धर्म का पवित्र ग्रन्थ ‘गुरु ग्रन्थ साहिब’ है. आज का दिन यानी कि 27 अगस्त की तारीख सिख धर्म के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है.
दरअसल, 416 साल पहले सन 1604 को 27 अगस्त के दिन ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी कि हरमिंदर साहिब में सिखों के परम पूजनीय पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब कि स्थापना की गई थी. आज की तारीख यानि कि 27 अगस्त में कई अन्य महत्वपूर्ण हुईं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
1604 : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि ग्रंथ साहिब की स्थापना.
1870 : भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई.
1781 : हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा.
1907 : क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म.
1939 : जेट ईंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी.
1947 : आजादी मिलने के 12 दिन के भीतर देश की अपनी संवाद समिति प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना.
1950 : टेलीविज़न की दुनिया के इतिहास में बीबीसी ने पहली बार सीधा प्रसारण किया.
1985 : नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट. जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने.
1990 : वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया.
1991 : मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की.
1999 : भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहां बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया.
1999 : सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं.
2003 : 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा.
2004 : पाकिस्तान के वित्तमंत्री शौकत अजीज ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला.
2018 : भारत के नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियाई खेलों की पुरूष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
2018 : सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने देश की पहली जैव जेट ईंधन से चलने वाली परीक्षण उड़ान का परिचालन किया.
