Advertisement Carousel

अंचल ने प्रशासन को कहा धन्यवाद, क्षतिग्रस्त जर्जर खरवत-बैकुण्ठपुर मार्ग का मरम्मत कार्य हुआ प्रारंभ


कोरिया / भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरिया के पदाधिकारियों ने कल ही कलेक्टर कोरिया को खरवत गेट से लेकर जमगहना तक 13 किलोमीटर सड़क मार्ग के मरम्मत करने संबंधी ज्ञापन सौंपा था, जिसका तत्काल असर आज देखने को मिला की पी डब्लू डी (एन एच) के अधिकारियों ने छिन्दडाँड़ से लेकर बैकुंठपुर मार्ग को सुधारने के लिए मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए तत्परता दिखाया। सड़कों मे गिट्टी बालू गिराकर रोलर चलाकर गढ्डों को पाटना शुरु कर दिया है, भाजपा युवा मोर्चा का यह पहल सराहनीय है, अंचल ने कहा कि आने वाले दिन में भी जनहितकारी कार्यों के लिए भाजपा युवा मोर्चा सदैव तत्पर रहेगा।

error: Content is protected !!