अम्बिकापुर / किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घुम रहे देशी रिवाल्वर से लैश एक युवक को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही आरोपी युवक जिस बाइक से घूम रहा था वो भी चोरी की निकली जिसे गांधीनगर पुलिस ने चोरी की बाइक सहित देशी रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सुभाष नगर में एक बाइक सावर संदिग्ध युवक देशी रिवाल्वर लेकर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस की टीम ने संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर सुभाष नगर इलाके से धरदबोचा। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी रिवाल्वर बरामद किया इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। वहीं पुलिस ने जब आरोपी से बाइक के संबंध में पूछताछ किया तो पता चला कि बाइक भी चोरी की है, आरोपी युवक ने बाइक को बलरामपुर जिले के राजपुर से चोरी कर कई दिनों से अंबिकापुर शहर में घूम रहा था वहीं पूछताछ में आरोपी की शिनाख्त गंगापुर निवासी बबलू चौहान के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित चोरी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।
