Advertisement Carousel

चिरमिरि जल संकट पर PHE के एस डी ओ के आश्वासन के बाद “समाधान चिरमिरि” का धरना स्थगित, कल से होगी जल आपूर्ति


कोरिया / चिरमिरि में विगत कई दिनों से पी एच ई के द्वारा जल आपूर्ति नहीं की जा रही थी,इस जल संकट को लेकर सामाजिक संस्था समाधान चिरमिरि के द्वारा आकस्मिक “धरना” का कार्यक्रम रखा गया था। आज अनुविभागीय दंडाधिकारी के अवकाश पर रहने तथा राजस्व न्यायालय लिपिकों के हड़ताल के कारण कल दिनांक 04-11-2020 को 12 बजे से अनशन की अनुमति संस्था द्वारा मांगी गई थी। इस धरना /अनसन की प्रतिलिपि श्रीमान सी एस पी महोदय को भी दी गई। कोविड 19 के मद्देनजर चिरमिरि सी एस पी सी.पी.सिंह द्वारा पी एच ई के एस .डी. ओ.श्री राम तथा नगर निगम के जल प्रभारी बधावन द्वारा एक वार्ता किया गया तथा दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आज रात तक जल आपूर्ती की समस्या दुरुस्त हो जाएगी तथा कल से पानी सप्लाई हर हाल में प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने धरना स्थगित करने का निवेदन भी किया। सी एस पी श्री सिंह द्वारा भी समस्या के संबंध में धरना न देने हेतु कहा गया,वार्ता पश्चात आश्वासन के बाद धरना समाधान चिरमिरि द्वारा स्थगित कर दिया गया है,,कल से जल आपूर्ति होने लगेगा।

समाधान चिरमिरि के अध्यक्ष शाहिद महमूद ने कहा कि संस्था चिरमिरि हर समस्या एवं सामयिक विषयों चिरमिरिवासियों के साथ है तथा समय समय पर समस्या के विरुद्ध आवाज उठाते रहूंगा। जिन साथियों ने धरना में बैठने की सहमति दी उनका तथा प्रशासन का संस्था आभारी रहेगी।

error: Content is protected !!