रायपुर / राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही हैं कि एक सिरफिरे युवक ने डीएसपी के सरकारी नंबर पर एक सनक भरा मैसेज भेज दिया हैं और इस मैसेज को पढ़कर अधिकारी भी सकते में आ गए. हालाँकि नम्बर ट्रेस करने के बाद युवक को धर दबोचा गया हैं.

आपको बता दे कि युवक सनकी मिजाज का है. युवक पचपेढ़ी नाका के पास टिफिन सेंटर चलाता है. युवक का नाम मनीष झाबक है. कल शाम क़रीब साढ़े तीन बजे डीएसपी सिविल लाईंस के सरकारी नंबर पर SMS आया, जिस पर लिखा था- ’24 घंटे के अंदर भूपेश बघेल और रमन सिंह दोनों को मार डालूँगा जिसको जो करना है कर लो’ जानकारी के मुताबिक युवक को हिरासत में ले लिया गया है, उसके विरुद्ध धारा 506 और 507 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, वहीं पृथक से 151 की कार्यवाही की जा रही है. युवक को लेकर यह जानकारी आई है कि वह कई बार सनक में ऐसे मैसेज भेजता रहता है और इस फेर में इसके पहले भी पुलिस परेशान हो चुकी है.
