Advertisement Carousel

बजट निराशाजनक व विनाशकारी, गरीब जनता को भोगना पड़ सकता है दुष्परिणाम – बाफना

रायपुर / भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने राज्य सरकार के इस बजट को निराशाजनक बताया है। बाफना ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के बजट का प्रावधान नहीं पढ़ रहे थे बल्कि ऐसा लग रहा था की किसी नगर निगम या नगर पालिका का बजट पेश कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि यह बजट विजन रहित बजट है जिसमें रोजगार, शिक्षा,मूलभूत सुविधा, किसान ,मजदूर,ग्रामीण विकास, आदिवासी क्षेत्रों के विकास सहित हर मोर्चे पर निराशाजनक है।बाफना ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीते 2 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आर्थिक रूप से खोखला हो चुका है। बजट देखकर लगता है कि लोकलुभावन वादे कर सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने का निर्णय ले लिया है। वही स्मार्ट पुलिसिंग के जुमले की जुगाली करती प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय और पुलिस तंत्र को मजबूत बनाने पर कोई भी फोकस नहीं किया है। पत्रकारों की भी सुरक्षा के नाम पर प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

वही बाफना ने कहा कि इस बजट में व्यपारियो के हित के लिए किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि कोरोनकाल के बाद अब व्यापारियों को उम्मीद थी कि राज्य सरकार उनके लिए एक हितकारी बजट लाकर लॉकडाउन के दौरान हुए भारी नुकसान से उभरने का सहारा देगी परंतु व्यापारी वर्ग के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने कोई प्रावधान नहीं लाया। वही अब सरकार फिर से 17 हज़ार 461 करोड उधार लेने वाली है मतलब सरकार का कार्यकाल पूरा उधार में ही चलने वाला है। बाफना ने कहा कि यह पूरा बजट विनाशकारी बजट है व गैर जवाबदेही का एक दस्तावेज है जिसका दुष्परिणाम पूरे प्रदेश की गरीब जनता को भोगना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!