प्रथम अपीलीय अधिकारी पी०पी० सुमन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की कि गई अनुशंसा
अम्बिकापुर / कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बलरामपुर के समक्ष दिनांक 28/3/18 को डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत कर कार्यालय से एक मार्च 2017 से आज दिनांक 28/3/18 तक के कैश बुक एवं जारी वर्क आर्डर के संबंध में जानकारी की मांग किया गया था। जिसमें समयावधि में वांछित जानकारी प्राप्त होने पर डी०के०सोने के द्वारा प्रथम दिनांक 7/5/2018 को प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने के कारण डी०के० सोने के द्वारा दिनांक 16/7/2018 को धारा 19(3) के तहत राज्य सूचना आयोग में द्वितीय प्रकरण क्रमांक ए/2721/2018 एवं प्रकरण क्रमांक ए/2720/2018 प्रस्तुत किया गया था।
