Advertisement Carousel

CPL टी-20 के चयनित 250 खिलाड़ियों ने महापौर ऐजाज़ ढेबर से मुलाकात की

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर प्रदेश के सभी 28 जिलों व सभी संभागों में अविनाश CPL-T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने ट्रायल टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर 36 सौ खिलाड़ियों में से 250 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, अब इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने इन खिलाड़ियों को 8 टीमों में बांट कर प्रदेश के सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर जोन में टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों के मध्य 1 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिनरात्रि की लीग फॉर्मेट में प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता के सभी 250 चयनित खिलाड़ियों ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में रायपुर महापौर श्री ऐजाज़ ढेबर से मुलाकात कर आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर श्री ढेबर द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े अवसर मिल सकेंगे और खिलाड़ी की प्रतिभा निखरेगी, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये प्रदान की तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!