Advertisement Carousel

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग सख्त, ए राजा को नोटिस


तमिलनाडु / चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को डीएमके नेता ए राजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया. चुनाव आयोग ने कहा कि जमीनी रिपोर्टों के आधार पर आपके भाषण की सामग्री न केवल अपमानजनक है, बल्कि अश्लील और महिलाओं के मातृत्व की गरिमा को भी कमतर करती है, ये आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन प्रतीत होता है.

साथ ही नोटिस में कहा गया है आयोग आपको इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 31 मार्च को शाम छह बजे या उससे पहले का समय देता है. इसमें असफल रहने पर चुनाव आयोग आपके बिना किसी और संदर्भ के फैसला करेगा.

डीएमके नेता ए राजा ने थाउज़ेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि अपनी टिप्पणी के लिए बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी. रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान पलानीस्वामी इस मुद्दे पर बोलते हुए भावुक हो गए थे. वहीं पुलिस ने एलराजा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ग्रेटर चेन्नई पुलिस के आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत पुलिस को भेजी गई थी. अग्रवाल ने कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!