00विधायक कमरो ने किया केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं मुख्यमंत्री से आग्रह
कोरिया / सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार अर्जुन मुंडा को पत्र लिखकर एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली से जारी विज्ञापन में आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने तथा यहां के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह किया है।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली की लोक सूचना 31 मई 2021 का हवाला देते हुए कहा कि संदर्भित सूचना द्वारा एकलव्य आदर्श
आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
नई दिल्ली से जारी विज्ञापन में आवेदन जमा करने की तिथि 31 मई 2021 में एक माह ही वृद्धि की गई है।
वर्तमान में कोविड- 19 महामारी तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर वनांचल क्षेत्र सरगुजा एवं बस्तर संभाग में सुदृढ़ नेट कनेक्टिविटी (संचार) व्यवस्था नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में
निवासरत पात्रता रखने वाले बेरोजगार युवाओं तक सूचना नहीं पहुंच सकी है, जिसके कारण पात्रता रखने वाले योग्य बेरोजगार युवा आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य के विभिन्न एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिलाए जाने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
