Advertisement Carousel

युवक के पास से हिरण का खाल बरामद, गिरफ्तार

राजनांदगांव के लालबाग पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस के द्वारा एक युवक के पास से हिरण का खाल बरामद किया गया है। मुखबिर की सूचना पर लालबाग पुलिस किरगी गांव पहुंची जहां एक मंदिर में पूजा पाठ का काम कर रहे युवक को गिरफ्तार किया और युवक के पास से हिरण का खाल जप्त किया गया है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और युवक से पूछताछ जारी है वहीं मामले में वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है पुलिस की जांच जारी है।

लालबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम किरगी निवासी पुरन साहू के मंदिर में छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के पास से हिरण का खाल बरामद किया है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम किरगी निवासी युवक पुरन साहू जो की मंदिर में पूजा करता है उसके पास हिरण की खाल है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को हिरण के खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है और आगे फॉरेस्ट विभाग के साथ मिल कर कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि ऑफ कैमरा आरोपी ने बताया कि उसे यह हिरण का खाल छुईखदान निवासी किसी युवक ने दिया था जिसको आरोपी पूजा में आसान की तरह उपयोग करता था।


पूजा पाठ का काम करने वाले इस युवक को यह हिरण का खाल छुई खदान के ईश्वर नामक युवक ने दिया था पुलिस मामले की जांच में जुटी है बाहर हाल देखना यह होगा कि आरोपी की निशानदेही पर अन्य युवकों को गिरफ्तार किया जाता है या नहीं साथ ही वन विभाग की टीम आगे क्या कार्रवाई करती है।


जानवरों की खाल को इस तरीके से बेचने और एक दूसरे को देने के कई मामले सामने आते हैं वन्य प्राणियों के प्रति लोगों की इस तरह की क्रूरता प्राणियों की संख्या में कमी ला रही है

error: Content is protected !!