खड़गवां जनपद के 40 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर खड़गवां विकासखंड को कोरिया जिले में बने रहने के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
हजारों की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद बैकुंठपुर में चल रहे आंदोलन के मंच में जाकर किया उनका समर्थन
कोरिया चिरिमिरी / चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच द्वारा जारी
क्रमिक भूख हड़ताल के 10 वें दिन भी महिलाओं ने मोर्चा संभाला और रेखा महंत, श्यामा देवांगन, सावित्री खनूजा, बॉबी कोराम व विधिक विश्वास एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठी ।
वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में खड़गवां जनपद पंचायत के 40 ग्राम पंचायतों ने बकायदा प्रस्ताव पारित कर खड़गवां विकासखंड को कोरिया जिले में बने रहने के लिए हजारों की संख्या में बैकुंठपुर पहुंचकर कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन देने के बाद खड़गवां जनपद के ये सभी लोग बैकुंठपुर में चल रहे आंदोलन के मंच में जाकर उनको अपना समर्थन दिया ।