व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होगी नहीं तो तीसरी लहर में हाहाकार मच जाएगा – श्रीचन्द सुन्दरनी
रायपुर / भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व भाजपा रायपुर जिला की टीम ने आज काली बड़ी अस्पताल में बच्चों को हो रही परेशानी का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया । निरीक्षण पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभारी डॉक्टर को थैलीसीमिया मरीज की रक्त व्यवस्था व पेयजल की समस्याओं को सुधारने के लिए सुझाव दिए। जिलाध्यक्ष सुन्दरनी ने कहा कि लगातार जनता द्वारा अस्पताल में हो रही समस्याओं को लेकर शिकायत आ रही थी। इसके लिए आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निकट भविष्य में अन्य अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि कोरोना की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपने विभाग की समीक्षा करनी चाहिए और शासन किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालते हुए व्यवस्था दुरुस्त करें।