Saturday, April 19, 2025
अंबिकापुर बदहाल सड़क को लेकर युवा मोर्चा सरगुजा ने स्टेट...

बदहाल सड़क को लेकर युवा मोर्चा सरगुजा ने स्टेट हाईवे को जाम कर, किया विरोध प्रदर्शन

-

सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में बदहाल सड़क को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस चक्का जाम को समर्थन देने के लिए राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम भी सड़क पर बैठे नजर आए।

दरसअल बीते 2 सालों से खराब सड़कों की मार झेल रही जनता के समर्थन में उतरे भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर शहर के अंबेडकर चौक में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया..इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरगुजा जिले के लोक निर्माण विभाग एवं अन्य एजेंसी की लापरवाही के चलते सड़कों की स्थिति लगभग 2 साल से बेहद खराब हो चुकी है..जहा ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों गांव के डामरीकृत सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है जो राहगीरों के लिए जानलेवा बनी हुई है..वही ब्लॉक मुख्यालय से लेकर संभाग मुख्यालय तक के सड़कों का बुरा हाल है..सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही से आम जनता आक्रोशित है..कुछ क्षेत्रों में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मौत को दावत देने जैसा हो गया है.. निगम क्षेत्र में करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क के बदहाल है..तो कही एक माह में सड़क का डामरीकरण उखड़ रहा है तो  कही साल भर से सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़क बनाई नहीं जा रही है..इस बदहाल सड़क पर आए दिन दुर्घटनाओ का खतरा बना हुआ है..दूसरी ओर राज्य सरकार और निगम का तंत्र लापरवाह भी बना हुआ है..इधर एसडीएम को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और 10 दिनों के भीतर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!