भाटापारा / करोड़ो के बिजली बिल बकाया के चलते तीन दिनों से नगर की स्ट्रीट लाइट बन्द,नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने फूंका नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला।
आपको बता दे भाटापारा विद्युत संभाग के अधिकतर शासकीय कार्यालयों का बिजली भुगतान लंबे समय से नही किया है जिसके चलते विभाग ने कार्यालयों के कनेक्शन काट दिए है ।ऐसा ही नगर पालिका कार्यालय का भी बिल करोड़ो में बकाया है जिस पर बिजली विभाग ने स्ट्रीट लाइट व कार्यालय का कनेक्शन काट दिया है ,कनेक्शन काटे जाने से शहर तीन दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है जिससे शाम होते ही नगरवशियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर में रैली निकाल राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए व कांग्रेस भवन के सामने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूंका। वही इस अवसर पर मौजूद बीजेपी विधायक ने एक दिवस के भीतर व्यवस्था दुरुस्त कर स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की है अन्यथा नगर पालिका ताला बंदी करने की चेतावनी दी गई।