Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized VIDEO नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे ने ली पद...

VIDEO नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे ने ली पद की शपथ, डॉ रमन ने दी वर्चुअल बधाई, MLA अम्बिका ने भेजवाया तोहफा, दिग्गज़ भाजपाई रहे मौजूद…

-

आप सभी के सहयोग से होगा शहर का विकास:- नविता शिवहरे…

कोरिया / नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नविता शैलेष शिवहरे ने शनिवार को मानस भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद व गोपनियता की शपथ ली। प्रोटोकाल नियम के तहत मानस भवन में शनिवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित समारोह में एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेंद्र ठाकुर ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिसके तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्चुअल मोबाईल फोन के माध्यम से मंच को संबोधित किया व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैकुंठपुर की जनता व भाजपा की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपने कीर्तिमान हासिल किया है। मैं आप लोगो से मिलने कोरिया आऊंगा।

नपाध्यक्ष नविता शिवहरे ने कहा कि आप सभी के सहयोग से शहर का सुव्यवस्थित तरीक़े से विकास किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल, संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले समेत अनेक अतिथि उपस्थित थे।

मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, भैयालाल राजवाड़े, रामसेवक पैकरा, श्यामबिहारी जायसवाल, प्रबल प्रताप सिंह व भीमसेन अग्रवाल, कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शुभाष साहू ने किया। इस दौरान शैलेश शिवहरे, भानु पाल, राहुल सिंह, पंकज गुप्ता एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सौजन्य भेंट

सामाजिक न्याय योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा, अठावले...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!