Advertisement Carousel

उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में दिलीप षडंगी ने सुरीले अंदाज़ में की वोट अपील

रॉबर्ट्सगंज / आज उत्तरप्रदेश के कोनबाजार, राबर्ट्सगंज(सोनभद्र) में स्टार प्रचारक के रूप में गए छत्तीसगढ़ के खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आमसभा में क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।

इस अवसर पर मंच से छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक दिलीप षड़ंगी ने भी अपने सुरीले गीतों का जादू बिखेरा। उन्होंने गीत के रूप में आम जनता की व्यथा और तकलीफों को लोगों के सामने रखा। साथ ही छत्तीसगढ़ गीत गाकर मतदाताओं से मतदान की अपील की। मंत्री अमरजीत भगत भी दिलीप षडंगी के गीतों पर ताल देते नज़र आए।


रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से कमलेश ओझा को कांग्रेस की तरफ से चुनाव में उतारा गया है। रॉबर्ट्सगंज में हुए इस आयोजन में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!