बिलासपुर / 2 साल बाद यात्री अब जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में सफर कर पाएंगे. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही वह नियम समाप्त हो गया, जिसमें केवल आरक्षित टिकट पर ही ट्रेनों में सफर करने दिया जा रहा था.
अब यात्री रेलवे स्टेशन व ऑनलाइन जनरल टिकट लेकर सामान्य
कोच में सफर कर सकते हैं.कोरोना महामारी के कारण रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट बंदकर दी थी.ट्रेनों में सफर करने के लिए आरक्षित टिकट अनिवार्य था. यहां तक कि, सामान्य कोच में भी टिकट कंफर्म होने पर ही यात्रा करने का नियम था. इस वजह से आसपास छोटे स्टेशनो में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही थी.आरक्षित बर्थ नहीं मिलने के कारण कई यात्री तो सफर ही नहींकर पा रहे थे. जन प्रतिनिधियों द्वारा जनरल टिकट शुरू करने की कई बार मांग की जा चुकी थी. आखिरकार रेलवे बोर्ड ने 2 साल बाद, सोमवार को सभी जोन कोजनरल टिकट शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.
