रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया गया है।
अब नगर पालिका सीएमओ राजपत्रित अधिकारी कहलाएंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की मांग पर सीएम भूपेश ने यह फैसला लिया है। बता दें कि मंत्री डहरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की थी, जिसके बाद सीएम भूपेश ने मंत्री डहरिया की मांग को हरी झंड़ी दिखा दी हैं। राज्य नगरपालिका सेवा संघ लंबे समय से राजपत्रित अधिकारी दर्जा देने की मांग कर रहे थें। साथ ही एमपी के हिसाब से कैडर का गठन किए जाने की मांग की थी। इसके अलावा संघ ने नगर निगम में आयुक्त के पद पर निगम में पदस्थ करने की मांग थी।
