Advertisement Carousel

आंदोलन के 56वें दिन मनरेगा कर्मियों ने निकाली वायदा निभाओ रैली


अपनी 2 सूत्रीय मांगों के लिए एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

कोरिया / आज कोरिया जिला मुख्यालय में मनरेगा योजना के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने रोजगार सहायकों के साथ वायदा निभाओ रैली निकाली। जिला मुख्यालय स्थित प्रेमाबाग प्रांगण से प्रारंभ होकर वायदा निभाओ रैली शहर के मुख्य मार्ग से होकर एस डी एम कार्यालय पँहुची और अपनी नियमितीकरण सम्बन्धी 2 मांगों का ज्ञापन सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए।

ज्ञापन में उन्होंने अपने नियमितीकरण और रोजगार सहायको को पंचायत कर्मी का दर्जा देने की मांग का लेख किया गया है। इस वायदा निभाओ रैली के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मनरेगा कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष आरिफ रजा ने बताया कि सत्ता में आने के पूर्व मुख्यमंत्री जी ने अपने सहयोगियों के साथ बूढ़ा तालाब में हमसे वायदा किया था कि सत्ता में आते ही हमें नियमित कर देंगे। अपने वायदे के अनुसार भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी बिंदु क्रमांक 11 में हमे नियमित करने की घोषणा की थी। परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की है इसलिए हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है। जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि गत 04 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मनरेगा योजना के अधिकारी कर्मचारी और रोजगार सहायक सत्याग्रह कर रहे हैं लेकिन आंदोलन के 56दिन बाद भी सरकार ने अपना रुख स्पस्ट नही किया है। आज प्रांतीय टीम के निर्देशन में जिले के सभी रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक कार्यक्रम अधिकारी और जिला पंचायत व जनपदों में पदस्थ पूरे कर्मचारियों के साथ यह वायदा निभाओ रैली निकाली गई है। हमे पूरा भरोसा है कि सरकार अपने वायदे को पूरा करते हुए हमारी जायज माँग को जल्द पूरा करेगी। रैली में जिले भर से मनरेगाकर्मियों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!