मोवा रायपुर की महिला भी कर रही थी फर्जी नक्सली का काम, राजिम छुरा इलाके के युवक फर्जी नक्सली बन कर रहे थे वसुली
गरियाबंद / नक्सली बंनकर सरपंचों से वसूली करने वाले 6 फर्जी नक्सलियों को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस को सफलता हाथ लगी है इन फर्जी नक्सलियों के पास से तीन एयरगन वॉकी टॉकी नक्सली वर्दी नक्सली पर्चे भी बरामद हुए हैं खास बात यह है कि इनमें से एक पूर्व समर्पित नक्सली और एक पूर्व बर्खास्त सहायक आरक्षक निकला। इन फर्जी नक्सलियों ने खुड़ियाडीह गांव के सरपंच के घर घुसकर मारपीट करते हुए 5 लाख की फिरौती मांगी थी इस दौरान इन्होंने एयर गन से हवाई फायर भी किया और सरपंच के बेटे की पिटाई भी की। जिसके बाद पुलिस ने होशियारी से पता लगाते हुए एक एक कर फर्जी नक्सलीयो को उनके घरों से उठाया। फर्जी महिला नक्सली रायपुर के मोवा सड्डू की रहने वाली निकली, जिसे तीजा मानते हुए में उसके मायके से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि समर्पित नक्सली पहले भी इसी तरह के फर्जी नक्सलियों की गैंग बनाकर लगभग 20 सरपंचों से 2 लाख रुपए से अधिक की अवैध वसूली कर चुका था और एक बार पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका था… पुलिस द्वारा इन नक्सलियों को पकड़ने में स्पेशल टीम साइबर सेल के जवानों ने खूब मेहनत की नक्सलियों की एक गलती उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी उक्त फर्जी नक्सली मैं सिर्फ कुछ लोग कार से पहुंचे थे जिसका पता लगाकर पुलिस ने पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया।
