Advertisement Carousel

मुझे मेरा धान मुझे वापस दिलवा दो CM साहब, सरकारी चक्कर में फंसा मोहन की गुहार

देवभोग / छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार समर्थन मूल्य में धान खरीद कर किसान को सशक्त बनाने की भले बात करे लेकिन मोहन लाल जैसे किसान आज भी अपने 87 बोरा धान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा कर थक चुका है अब किसान मोहन लाल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से धान दिलवाने की उम्मीद जगी है, जानें क्या है पूरा यह दिलचस्प मामला ….

दरअसल पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी के समय देवभोग के तात्कालिक तहसीलदार के द्वारा किसान मोहनलाल की 87 बोरा धान को जब्ती की गई थी जिसके बाद किसान मोहन लाल ने देवभोग तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर धान के दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत किया था जिसके बाद किसान के धान को देवभोग तात्कालिक तहसीलदार के द्वारा लावारिस बताकर मंडी समिति देवभोग में धान को सुपुर्द किया गया किसान मोहनलाल के द्वारा धान के समस्त दस्तावेज के साथ देवभोग तहसील कार्यालय , एसडीएम कार्यालय , कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपना धान के सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने लगा लेकिन आज पर्यन्त तक किसान मोहनलाल को उसके 87 बोरा धान नही मिला।अब भी सभी सरकारी चौखट पहुंचकर किसान धान की भीख मांग रहा है अब किसान मोहनलाल नागेश प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहा है कि 1 साल बीत जाने के बाद भी उसका हक का धान उसे नही मिल पा है, प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी ने निवेदन कर रहा है कि 87 बोरा धान उसे वापस दिलवा दे।

बहरहाल देखना होगा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितेषी मुख्यमंत्री मोहनलाल की बात सुनते है या नही ।

    
error: Content is protected !!