नई दिल्ली:मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आज सोमवार को 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि पंकज उधास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता दें पकंज उधास पद्म सम्मानित थे
बीते दिनों उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज 26 फरवरी, 2024 दोपहर को उनका निधन हो गया. पंकज उधास के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. उधास के निधन से बॉलीवुड, राजनीतिक समेत तमाम बड़ी हस्तियों में दुख का माहौल है.