Advertisement Carousel

लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून : पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरे देश को चर्चा करनी चाहिए थी….

रायपुर : लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को केंद्र सरकार ने अधिसूचित कर दिया है। इससे पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का रास्‍ता साफ हो गया है। देश में सीएए लागू होने पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व उप मुख्‍यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्‍य नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरे देश को चर्चा करनी चाहिए थी और फिर निर्णय लेना चाहिए। आपको बात करनी चाहिए, इसे स्वीकार्य बनाना चाहिए और फिर करना चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सीएए लागू कर दिया है। इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं। इससे उन्हें भारतीय नागरिकता मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “निश्चित रूप से यह बहुत ऐतिहासिक निर्णय है, अनेक लोग इससे लाभान्वित होंगे।छत्‍तीसगढ़ के विधानसभा अध्‍यक्ष डा रमन सिंह ने कहा, सीएए काफी समय से चर्चा में था। मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं। सीएए नागरिकता देने के लिए लाया गया है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं।

error: Content is protected !!