Advertisement Carousel

CG Crime : 3 साल की मासूम के बाद 5 साल की बच्ची से गैंगरेप, दो लड़कों ने किया घिनौना काम

बिलासपुर : 3 साल की बच्ची से रेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 5 साल की बच्ची से फिर गैंगरेप हो गया। 5 साल की मासूम से गैंग रेप का मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं और दिन भर घर से बाहर रहते हैं। बच्ची घर में अपनी दादी के साथ रहती है। बच्ची को घर लेकर जाने के बाद दोनों बदमाशों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उन्होंनेउसे घर के बाहर छोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक चॉकलेट खिलाने के बहाने दो युवक बच्ची को ले गये थे और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही बच्ची सदमे में थी, काफी पूछने पर बच्ची ने दादी को आपबीती बताई, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पहले भी ऐसी घिनौनी वारदात कर चुके हैं। बच्ची को लेकर उसकी दादी सरकंडा थाने पहुंची थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव में दबिश देकर उन्हें दबोच लिया और गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया है।

error: Content is protected !!