Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले मोदी का ट्वीट..अपने परिवारजनों का आशीर्वाद लेने आ रहा हूं

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राजस्थान के अलावा छग के जांजगीर और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।

आपको बता दें, सुबह करीब 10:45 पर राजस्थान के टोंक सवाईमाधोपुर से निकलकर रायपुर आएंगे, वे दोपहर 2:45 पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा और शाम करीब 5 बजे महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद लेने वाले हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के आने से पहले राजभवन के चारों और सुरक्षा चाकचौबंध की जा रही है। आसपास बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं। सैकड़ों जवान तैनात किए जा रहे हैं। लोगों को बताया सोमवार शाम सुरक्षा सिस्टम को जांचने के लिए रिहर्सल की जा रही थी। जिस रास्ते पीएम गुजरेंगे, जिस गेट से राजभवन में प्रवेश करेंगे, वहां सौ से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात होकर जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!