अहमदाबाद I गुजरात के ढोलका में साइबर ठगों ने नया तरीका अपना कर एक फार्मास्युटिकल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को करीब 4 लाख का चूना लगा दिया. चौंकाने वाली बात ये है कि ठग ने न कोई OTP भेजा और न ही कोई क्लिक करने के लिए लिंक बावजूद इसके साइबर धोखाधड़ी में शख्स को 3.95 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
साइंस सिटी रोड पर पार्कव्यू सोसाइटी के निवासी 53 वर्षीय भूषण राजपूत ने बोदकदेव पुलिस के साथ अपनी एफआईआर में कहा कि 8 अप्रैल को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से एक संदेश मिला जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें एसबीआई नेट बैंकिंग से 8,400 रुपये का इनाम मिला है और इनाम का दावा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल थी.
भूषण राजपूत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लिंक पर क्लिक नहीं किया. उस दिन शाम करीब 4.53 बजे, उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक और संदेश मिला जिसमें बताया गया कि उनके बैंक खाते से 24,500 रुपये डेबिट कर लिए गए हैं. राजपूत ने तुरंत बैंक मैनेजर को फोन किया और उन्हें संदेश के बारे में बताया. मैनेजर ने उन्हें बताया कि उनके खाते से कोई लेनदेन नहीं हुआ है. हालांकि, राजपूत ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. 12 अप्रैल को, राजपूत फिर से बैंक गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि उनके खाते में कोई लेनदेन दर्ज नहीं किया गया था.
इसलिए, उन्होंने अपना बचत बैंक खाता अनलॉक किया और इसकी जांच की. उन्होंने पाया कि कोई लेन-देन नहीं हुआ है लेकिन उनके होम लोन खाते से 3.95 लाख रुपये डेबिट हो गए हैं. राजपूत ने अपनी एफआईआर में कहा कि उन्होंने किसी के साथ कोई वन-टाइम पासवर्ड या नेट बैंकिंग विवरण साझा नहीं किया था और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था. जालसाजों के कारण उन्हें फिर भी 3.95 लाख रुपये का नुकसान हुआ.बोदकदेव पुलिस ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत विश्वासघात और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की.