ग्वालियर । लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में मंगलवार 7 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार की देर शाम एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ। एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों के पहुँचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया। साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया।
अपर कलेक्टर टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजयराज तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया।
एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम समाचार लिखे जाने तक जारी था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान की मौजूदगी में 123 सेक्टर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का काम किया जा रहा है।