Saturday, January 25, 2025
बड़ी खबर बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 पर...

बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 पर था 39 लाख का इनाम…

-

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 9 नक्सलियों के ऊपर 39 लाख रुपये का इनाम भी है। वहीं दो नक्सलियों मुन्ना हेमला उर्फ चंदरू के ऊपर 18 और मुन्ना पोटाम के ऊपर 6 स्थाई वारंट लंबित हैं। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग 30 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया‌ है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम इस प्रकार है।

1- मिटकी ककेम ऊर्फ सरिता मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख।

2 – मुरी मुहंदा ऊर्फ सुखमति प्लाटून नंबर 32 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख।

3 – रजिता वेट्टी ऊर्फ रामे प्लाटून नंबर 4 सदस्य, ईनाम 5 लाख।

4 – देवे कोवासी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख।

5 – सीनू पदम ऊर्फ चिन्ना बटालियन नंबर 1 सदस्य, ईनाम- 5 लाख।

6 – आयता सोढ़ी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख।

7 – आयतु कारम आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख।

8 – मुन्ना हेमला ऊर्फ चंदू आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख।

9 – आयतु मिड़ियम ऊर्फ वर्गेश आरपीसी सदस्य/डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख।

10 – सन्नू कारम ऊर्फ डोरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर।

naidunia_image

11 – बामन कारम आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य।

12 – सुखराम कारम आरपीसी सदस्य।

13 – मनकू ताती आरपीसी सदस्य।

14 – मुन्ना पोटाम ऊर्फ मुकेश आरपीसी, सदस्य।

15 – संतू हेमला आरपीसी मिलिशिया सदस्य।

16 – राहुल हेमला ऊर्फ छोटू आरपीसी, मिलिशिया सदस्य।

17 – सुखराम ऊर्फ सुरेश कारम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।

18 – मोटू हेमला आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।

19 – मोटू कवासी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।

20 – रमेश हेमला पदनाम – भूमकाल मिलिशिया सदस्य।

21 – लक्खू कोरसा पदनाम – जीआरडी सदस्य‌।

22 – नंदू कुरसम पदनाम – पीएलजीए सदस्य।

23 – सोमलू कड़ती ऊर्फ दिवाकर पदनाम पीएलजीए सदस्य।

24 – सोमलू ताती आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य।

25 – संतोष पदम पदनाम – पीएलजीए सदस्य।

26 – गुडडी हपका‌‌।

27 – ज्योति लेकाम आरपीसी केएमएमस सदस्य।

28 – सोनू कुड़ियम ऊर्फ गुटटा पदनाम सीएनएम सदस्य।

29 – राजेश कोरसा ऊर्फ बामन कोरसा संघम सदस्य।

30 – लखमू पल्लो ऊर्फ लख पदनाम- मिलिशिया प्लाटून कमांडर।

सभी ने नक्सल संगठन छोड़ने का कारण उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और नक्सलियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया। इन्हें उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

Latest news

ED का अब रायपुर में पूर्ण जोनल ऑफिस, जॉइंट डायरेक्टर प्रभात की नियुक्ति

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए अपने सब-जोनल ऑफिस...

निकाय-पंचायत चुनाव : कवर्धा, रायगढ़ जिले के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी…

रायपुर । नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करनी...

ड्यूटी छोड़ प्राइवेट कंपनी का बिजनेस देख रहा था सरकारी टीचर, निलंबन आदेश जारी

जशपुर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक...

भाजपा ने नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नगर पंचयात चयन समिति,...
- Advertisement -

निकाय-पंचायत चुनाव के लिए जल्द जारी होगी भाजपा की लिस्ट : अरुण साव

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट तय हो गई है। शनिवार को...

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1267 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई…

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की ख्वाहिश करने वाले युवाओं के लिए काम की अपडेट है। बैंक ऑफ...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!