रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ की महिला नेत्रियो को बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के लिए पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा और पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
AICC : इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक छाया वर्मा को शिमला-04 लोकसभा क्षेत्र में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया को शिमला-04 लोकसभा क्षेत्र में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.