रायपुर। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन बड़ा निर्णय लिया है। पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने फाइल पर हस्ताक्षर किए।
पीएम मोदी जी के इस फैसले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया में आभार जताया है। साव ने कहा कि, इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। खरीफ फसल के लिए बीज और खाद खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि….
किसान हित सर्वोपरि
देश के यशस्वी पीएम मा. @NarendraModi जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही किसान हित में फैसला लेते हुए 9.3 करोड़ किसानों हेतु ₹20,000 करोड़ की ‘किसान सम्मान निधि’ को जारी रखने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से आभार प्रधानमंत्री जी।