रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में नए बस टर्मिनल से पुलिस ने 1 युवक और 1 युवती को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, वही एक युवती फरार हो गई है जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है| मामलें में जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया है कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि कल दोपहर को एक बस से ओडिशा के रास्ते इनके गांजा लेकर रायपुर आने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके 2 युवती और 1 युवक को गिरफ्तार किया मगर उनमें से एक युवती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर में एक युवक और एक युवती को नये बस स्टेण्ड की काउंटर में गांजे के साथ पकड़ा और एक युवती भागने में कामयाब हो गई। इस संबंध में टिकरापारा पुलिस कागजी कार्रवाई कर रही है जो अभी तक चल रही है।