Saturday, May 3, 2025
बड़ी खबर चेम्बर ऑफ़ कामर्स ने मंत्री ओपी चौधरी को किया...

चेम्बर ऑफ़ कामर्स ने मंत्री ओपी चौधरी को किया सम्मानित…

-

सारंगढ़ बिलाईगढ़। वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी का बरमकेला आगमन पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला द्वारा अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में भब्य स्वागत किया गया, जहाँ उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर स्वागत करते हुए तराजू में केला से तौलकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक पेड़ माँ के नाम प्रतीक स्वरूप वितरित कर जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक, जंगन्नाथ पाणिग्राही, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अजय नायक, मुरारी नायक, मोहन नायक उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चेंबर ऑफ कामर्स के बरमकेला इकॉई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यों में वे हमेशा उनके साथ हैं। इस दौरान उन्होंने उद्यमिता और विकास के  बारे में सार्थक चर्चा भी की।

कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारियों के अलावा अंचल के पत्रकार ,अधिवक्ता और बुद्धजीवी भी भारी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मंत्री ओपी चौधरी के सारगर्भित विचारों की सराहना की। चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा ने मंत्री ओ पी चौधरी को विगत वर्षों में चेम्बर ऑफ़ कामर्स द्वारा किये गए कार्यो से अवगत कराया। यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस कार्यक्रम में चेम्बर के महासचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के अलावा अधिवक्ता रामेश्वर बारीक़ के साथ ही चेम्बर ऑफ़ कामर्स के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Latest news

बाल श्रम की छापामारी के दौरान परिवार के रोजगार का भी करें इंतजाम – डाॅ. वर्णिका शर्मा

सच्चा पुनर्वास करने वालों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र ।सफलता बताने के लिए जुलाई में कार्यशाला होगी
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!