Advertisement Carousel

Swiggy-Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर अब इतना लगेगा चार्ज

अगर आप भी स्विगी या जोमैटो से ऑनलाइन खाना मंगाते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी और जोमैटो ने अपने ग्राहकों को महंगाई में झटका दिया है.

स्विगी-जोमैटो ने अपने हर आर्डर पर प्लेटफार्म फीस को 20 फीसदी बढ़ा दिया है.Zomato और Swiggy दोनों ने हर ऑर्डर पर 2 रुपए के शुल्क के साथ शुरुआत की थी. लेकिन धीरे-धीरे शुल्क में बढ़ोतरी कंपनियां कर रही हैं.इन कंपनियों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मार्केट में ग्राहकों से प्रति ऑर्डर लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म फीस को 20 फीसदी बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है.

कंपनियां क्यों ले रही हैं प्लेटफॉर्म फीस

जोमैटो और स्विगी अपने ओवरऑल रेवेन्यू और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म फीस के साथ प्रयोग कर रहे हैं. जनवरी में स्विगी ने सेलेक्टेड यूजर्स के लिए 10 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस दिखाई था, जो उस समय कई यूजर्स से लिए जा रहे 3 रुपये से काफी ज्यादा थी. 10 रुपये का चार्ज वास्तव में यूजर्स से नहीं लिया गया था, जहां उन्हें ज्यादा फीस दिखाई गई थी और फिर फाइनल पेमेंट के समय 5 रुपये का चार्ज लिया गया था.

error: Content is protected !!