रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज अपरान्ह 3 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित है। कैबिनेट की बैठक के उपरांत ब्रीफिंग मंत्रालय के भू-तल स्थित S0-12 में होगी। खबर है कि बैठक में मानसून सत्र में रखे जाने वाले कुछ विधेयकों को लेकर सहमति बन सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट की बैठक में रेडी टू ईट, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव से जुड़े निर्णय हो सकते हैं। महापौर और अध्यक्षों के सीधे चुनाव के लिए मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयक का प्रारूप भी अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है। आगामी नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।