Advertisement Carousel

रेलवे स्टेशन में चोर की पिटाई, चुरा रहा था बिस्किट

रायपुर । रायपुर रेलवे स्टेशन में रात करीब 3 से 3.30 बजे के बीच प्लेटफार्म में 4 चोर बिस्किट चोरी करते हुए पकड़े गए. वेंडरों ने इसमें से 1 चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया और बाकी 3 भाग गए. वेंडर ने चोर के पैरों में गमछा बांधा और उसे पूरे प्लेटफार्म में घसीटते हुए जीआरपी थाने तक ले जाने की कोशिश करते रहे.

इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में आरपीएफ के कुछ जवान भी नजर आ रहे है, उक्त जवानों ने वेंडरों को न तो रोकने की कोशिश की और न उन्हें ऐसा करने से रोका. अब ये वीडियो वायरल हो गया है. 4 वेंडरों से जीआरपी थाने में पूछताछ जारी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!