नई दिल्ली : अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम आने वाली है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर समेत अन्य 7951 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। वहीं, अंतिम तारीख 29 अगस्त तय की गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकाले गए जूनियर इंजीनियर समेत अन्य 7951 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च मेटलर्जीकल सुपरवाइजर, रिसर्च, जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल, सुपरीटेंडेंट एंड कैमिकल मेटलर्जीकल असिस्टेंट के पद शामिल है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल के बीच होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल- 500 रुपये
ओबीसी- 500 रुपये
ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये
एससी- 250 रुपये
एसटी- 250 रुपये
दिव्यांग- 250 रुपये
महिला- 250 रुपये
रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से भरें।
फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म की कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।