इटावा। जिले के जसवंत नगर इलाके में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले चार अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध चरस को बरामद किया। इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने गस्त के दौरान चार अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चले की बताते चलें कि जसवंतनगर पुलिस तीन और चार की रात में गस्त पर निकली हुई थी तभी सिद्धार्थ महाविद्यालय के पास में चार संदिग्ध अभियुक्तों को पुलिस ने देखा। जिनको पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगे जिसके के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो सुमित उर्फ लाखा के कब्जे से एक थैला जिसमें 760 ग्राम चरस एवं अभिषेक उर्फ बंजारा के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद चरस के संबंध मे कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग यह चरस बिहार से सस्ते दामों मे खरीदकर इटावा व आसपास के जनपदों मे महंगे दामों पर बेच देते है तथा धन लाभ अर्जित कर आपस मे बांट लेते है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में पता किया तो पता चला कि चारों अभियुक्त जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास निकला तो इनके ऊपर पहले से ही मामले दर्ज पाए गए। वहीं पुलिस ने पकड़ा गया है अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।