नई दिल्ली : आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खासतौर पर बुजुर्गों के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम का नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है। अगर आप हाल ही में रिटायर हुए हैं और रिटायरमेंट के पैसों को किसी अच्छी जगह पर निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। देश में यह स्कीम बुजुर्गों के बीच काफी लोकप्रिय है। कई लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कई शानदार फायदे भी मिलते हैं। वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
इस स्कीम में आप न्यूनतम 1 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम आप इस स्कीम में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप एक से अधिक खाता खुलवा सकते हैं। हालांकि, निवेश की रकम 30 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इस स्कीम में आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा 5 सालों में मैच्योर हो जाता है। इस स्कीम में पांच सालों तक निवेश करने के बाद आप तीन सालों के लिए निवेश अवधि को और आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप 1 लाख रुपये से कम निवेश करना चाहते हैं, तो आप नकद रकम देकर स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
वहीं अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये से अधिक निवेश करना चाहते हैं, तो आपको चेक से पैसे जमा करने होंगे। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये की छूट भी मिलती है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में पांच सालों के लिए 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं। इस स्थिति में अगर वर्तमान ब्याज दर 8.2 प्रतिशत पर कैलकुलेट करें तो मैच्योरिटी के समय आपके पास 14.28 लाख रुपये होंगे।