भटगांव। काफिला रुकवाई फिर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सड़क किनारे सब्जियां खरीदी। X पोस्ट में बताया कि इस बारिश के मौसम में आज घर से जब जन समस्या निवारण हेतु भटगांव के लिए निकली तब रास्ते में इस बरसते पानी में भी लोग सब्जी-भाजी बेचते हुए मिले, मैंने वाहन चालक रुकने को बोला और लोगों से उनका कुशल-क्षेम जानते हुए,सब्जियां खरीदी।
साथ ही उनसे आग्रह किया की बारिश के मौसम में ठंडी हवाएं चल रही है अपने सेहत का ख्याल रहते हुए बाजार करें गर्म कपड़ों का उपयोग करें अधिक बारिश हो तो घर चलें जाएं.