रायपुर : अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ राजस्थानी निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन पीडी सचिव डॉक्टर केपी सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान केपी सिंह प्रदेश से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागिता उज्वल भविष्य की कामना की, उन्होंने वर्ष 2024 पेरिस ओलंपिक की मनु भाकर का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह से मनु ने जिंदगी की चुनौतियों को पार कर अपना मुकाम हासिल किया आपको बता दें कि पिछले साल 346 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था लेकिन इस बार थोड़ी सी बढ़त के साथ 350 के ऊपर रजिस्ट्रेशन हुए है।
यह प्रतियोगिता हर साल जिंदल स्टील एंड पावर के तत्वाधान में आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मेडल प्रदान किए जाएंगे इस आयोजन में जिंदल स्टील पावर प्लांट लिमिटेड के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन जनरल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर संगठन राकेश गुप्ता हुआ kp सिंह मौजूद रहे प्रतिभागि तुसार नायक की नाराजगी इस प्रतिभागिता में कई प्रतिभागियों का नाराजगी भी देखने को मिला प्रतिभागियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 350 लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं जिसके लिए किसी प्रकार का व्य्वस्था नहीं किया गया है
यहाँ तक कोई लेडीज़ को बसरूम भी जाना पड़े तो होटल का सहारा लेना पड़ता है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आये सभी लोग के लिए एक ही बाथरूम है वो भी गन्दगी का भरमार है जिसमे न पानी न ही लाइट यह तक बसरूम नर्क बना हुआ है।प्रतिभागियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ द्वारा बंदूक पिस्टल और उसकी गोली का अलग से पैसा लिया जा रहा है जबकि इस खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागियों को एसोसियेसन निःषुल्क सामग्री मुहैया कराना चाहिए एसोसिएशन की उदासीनता एक तरफ दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक जैसे प्रतियोगिताओं में भारत को शीर्ष पर लेकर जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की उदासीनता के कारण छत्तीसगढ़ के प्रतिभा को आगे आने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। हर साल उन्हीं खिलाड़ियों में बार-बार प्रतियोगिता कराकर केवल खाना पूर्ति करने का कार्य किया जाता है। राइफल एसोसिएशन द्वारा पिछले 23 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है परंतु आज दिनांक तक उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बावजूद इसके खिलाड़ियों से बंदूक किराया के नाम पर हजारों रुपयों की वसूली की जा रही है जिसकी रसीद तक खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं कराई गई।रजिस्ट्रेशन के नाम पर गोलियों के नाम पर अलग से नगद राशि की मांग की जाती है।
क्या कहा आयोजक का सचिव
हर वर्ष की भांति सन 2002 से राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मापदंडों के अनुसार करते हैं जब सचिव दुर्गेश से मीडिया के लोगो ने सबाल पूछा तो उसने कहा कि हमने शुल्क नहीं लिया, लेने के लिए लोग लेते होंगे, आपस में कोई लेता होगा, आपस में वहाँ लोग कर लेते होंगे, आपस में अगर कोई खिलाड़ी ले लिए तो हम क्या कर सकते हैं, पर इतनी बड़ी कंपनी जिंदल इस प्रकार का आयोजन कर रही है तो अलग से शुल्क जो लिया जा रहा है उसे पर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है अगर शुल्क लेना ही है तो इस प्रकार का आयोजन करने का मकसद क्या है।
यही नही सचिव शर्मा ने बसरूम को लेकर चतुर्थ बटालियन पर थोप दिया और कहा माफी मांगता हूं आगे से ध्यान रखेंगे। सचिव महोदय से जब शुल्क को लेकर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे को यह सब याद नहीं रहता है देख कर बताना पड़ेगा हर मैच का अलग-अलग शुल्क लिया जाता है छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के लापरवाही पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा बात करके उस पर सुधार किया जाएगा।