रतलाम। मालवा ऑक्सीजन कारखाने में केमिकल ब्लास्ट हो गया। जिसमे चार कर्मचारी बुरी तरह झुलसे गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। फ़िलहाल उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा केमिकल मिक्सिंग के दौरान हुआ हैं। सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंच गई है और हादसे की जांच कर रही है।