Thursday, January 9, 2025
बड़ी खबर UPI से करते है पेमेंट ? पढ़ ले ये...

UPI से करते है पेमेंट ? पढ़ ले ये खबर ,बदलने जा रहे ये नियम….

-

नई दिल्ली: अगर आप भी यूनिफाइड पेंमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्‍तेमाल करते हैं तो जल्‍द ही एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार ने एक सर्कुलर में कहा था कि टैक्‍सपेयर्स जल्‍द ही यूपीआई से 5 लाख रुपये तक का टैक्‍स पेमेंट कर सकते हैं. पहले ये लिमिट बहुत कम थी. यह बदलाव लाखों टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ी राहत देगी.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश के लाखों टैक्‍सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI का उपयोग करके टैक्‍स पेमेंट के लिए लेन-देन की सीमा बढ़ा दी है. एनपीसीआई की ओर से सर्कुलर 24 अगस्‍त 2024 को जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि यूपीआई एक पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभर रहा है, इस कारण खास कैटेगरी के लिए UPI में हर ट्रांजेक्‍शन लिमिट को बढ़ाने की आवश्‍यकता है. आगे कहा गया कि संस्‍थाओं के लिए UPI में हर लेनदेन लिमिट टैक्‍स पेमेंट के लिए बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.

NPCI ने बैंकों को दिया निर्देश

UPI Payment: NPCI ने बैंकों, पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सत्यापित व्यापारियों की एमसीसी 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए. एनपीसीआई ने कहा कि टैक्‍सपेयर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्‍स भुगतान कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए पेमेंट मोड के रूप में UPI सक्षम है.

कब तक लागू होगी ये लिमिट?

UPI Payment: NPCI ने बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और UPI ऐप से कहा है कि 15 सितंबर तक टैक्‍स पेमेंट लिमिट की बढ़ी हुई सीमा को लागू करने के लिए कहा है. इसका मतलब है कि 16 सितंबर तक 5 लाख रुपये टैक्‍स पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही, व्यक्ति अब अन्‍य कैटेगरी के लिए भी प्रति लेन-देन 5 लाख रुपये तक का UPI भुगतान कर सकते हैं.

इन सर्विसेज के लिए भी कर सकते हैं 5 लाख तक का पेमेंट

UPI Payment: 5 लाख रुपये तक यूपीआई पेमेंट हॉस्पिटल और एजुकेशन संस्थान, IPO और RBI रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम्‍स के लिए भी कर सकते हैं. लेकिन ध्‍यान देने वाली बात है कि यह कुछ ही लेनदेन पर ही लागू होगी. इसके अलावा, आपको अपने बैंक और UPI से चेक करना होगा कि वे कितने तक की लिमिट की अनुमति दे रहे हैं.
UPI Payment: किन सर्विस पर कितनी लिमिट?

UPI Payment: ज्‍यादातर पीअर टू पीअर लेनदेन के लिए 1 लाख रुपये तक की UPI लिमिट दी गई है. हालांकि ये बैंक तय करते हैं कि उनकी यूपीआई लिमिट कितनी होगी. जैसे इलहाबाद बैंक 25000 रुपये तक यूपीआई पेमेंट करने की लिमिट देती है. वहीं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख रुपये की लिमिट तय कर रखे हैं. वहीं कैपिटल मार्केट, कलेक्‍शन, इंश्‍योरेंस और विदेशी लेनदेन के लिए यूपीआई की लिमिट 2 लाख रुपये तक की है

Latest news

शहीद जवानों के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का होगा तत्काल निराकरण

रायपुर।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की...

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, संभावित उम्मीदवारों की दौड़ तेज

चिरमिरी।छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब...

साय मंत्रिमंडल विस्तार: 12 जनवरी को संभावित शपथ समारोह, राजनीतिक संतुलन साधने की कवायद

रायपुर / छत्तीसगढ़ में साय सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय...

11 से 25 जनवरी तक भाजपा का संविधान गौरव अभियान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 11 जनवरी से...

HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन

रायपुर/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!